विपिन साह व उपेंद्र मंडल के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया जप्त



भवानीपुर/बमबम यादव


भवानीपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। भवानीपुर पुलिस ने सखुआ टोला वार्ड संख्या 13 निवासी गंगा मंडल के पुत्र उपेंद्र कुमार मंडल के घर से विभिन्न ब्रांड के 22 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया है। वही कुख्यात शराब माफिया भवानीपुर पासवान टोला निवासी संकर साह के पुत्र विपिन साह के घर से विभिन्न ब्रांड के 15 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।


भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की विपिन साह एवं उपेंद्र कुमार मंडल काफी दिनों से विदेशी शराब की तस्करी का काम किया जा रहा है। सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने एक टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चिन्हित जगहों पर सदलबल के साथ छापेमारी करने का काम किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध विदेशी शराब जप्त करते हुए विपिन साह एवं उपेंद्र कुमार मंडल के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुख्यात शराब तस्कर छापेमारी के पहले घर से फरार हो गया । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द दोनों शराब माफिया की गिरफ्तारी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post