कोढ़ा/शंभु कुमार
भैक्टर जनित रोग कालाजार को लेकर सेंनथेटिक दवा का छिड़काव हेतु छिड़काव छिड़काव दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा के सभागार में किया जाएगा।
भैक्टर जनित रोग नियंत्रण पर्यवेक्षक अमरनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2023 के प्रथम चक्र के कालाजार जैसी घातक बिमारी से बचाव हेतु कोढ़ा के सभी एफ डब्ल्यू एवं एस एफ
डब्ल्यू के पद पर कार्यरत छिड़काव कर्मी का प्रशिक्षण छिड़काव पुर्व ही दिया जाना आवश्यक है।जिससे की छिड़काव कर्मी को छिड़काव के तरीके, कालाजार फैलाने वाली मक्खी की पहचान,बालू मक्खी के उत्पन्न होने के स्थान ,
कार्य योजना,कुछ आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी ताकि गुणवत्तापूर्ण छिड़काव कोढ़ा की टीम के द्वारा की जाएगी ।और हमारा कटिहार जिले सहित कोढा प्रखंड कालाजार से मुक्त हो सकेगा।