कोढ़ा भाजपा के मंडल अध्यक्ष व महामंत्री ने मनोज राय को कटिहार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर दी बधाई

 



कोढ़ा/शंभु कुमार



कोढा भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी एवं मंडल महामंत्री रमन झा ने मनोज राय को भाजपा जिला अध्यक्ष कटिहार के पद पर मनोनीत होने पर शुभकामनाएं व बधाई दी । साथ ही मंडल महामंत्री रमन झा ने कहा कि इनके नेतृत्व में कोढा मंडल भाजपा संगठन मजबूती से धरातल पर संगठन को लेकर कार्य करेगी जिससे की भाजपा और बेहतर से बेहतर ढंग से 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव में जिनका असर देखने को मिलेगा।


भाजपा हर क्षेत्र में विकास का कार्य कर रही है कोढा में सड़कों की बात करें तो यहां पर विधायक कोटे से अन्य सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है ।हाल में ही कई सड़कों का  शिलान्यास एवं उद्घाटन किया विधायक कविता पासवान के द्वारा किया गया है।  केंद्र की मोदी सरकार के अंतर्गत सभी योजनाएं धरातल पर दिख रही है यहां की विधायक के द्वारा भी लगातार विकास कार्य जारी है।

जिनकी कार्यों की चर्चा पूरा विधानसभा की हर एक गलियों में की जा रही है। वही मनोज राय की अध्यक्षता में पार्टी मजबूती से खरा उतरेगी उनसे हम लोगों को उम्मीद है कि कोढा भी उनके नेतृत्व में बेहतर ढंग से कार्य करेंगे।वही युवा भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू ने कहा कि मनोज राय स्वच्छ छवि विचारधारा के व्यक्ति हैं। भाजपा पार्टी में इनके जिला अध्यक्ष मनोनीत होने से कोढ़ा मंडल भाजपा परिवार में हर्ष का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post