कार्यक्षमता और कुशलता के बल पर राकेश दुबारा भाजपा अध्यक्ष बने: दिलीप दीपक

 



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल एक बार फिर से पूर्णिया जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश कुमार को पूर्णिया की कमान सौंपी है। इस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कहा है


कि श्री राकेश मृदुभाषी मिलनसार एवं छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के कारण तथा प्रदेश एवं केंद्र द्वारा दिए गए सारे कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के कारण इनकी संगठन क्षमता उजागर हुई। जिला से लेकर प्रदेश प्रदेश से लेकर केंद्र तक के नेताओं को अपनी कार्यक्षमता से अपनी और आकर्षित करने में सफल हुए और यही कारण है की इन्हें फिर से दोबारा अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। पूर्णिया जिला प्रभारी के रूप में कटिहार के मनोज राय भी प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी सक्रियता के कारण इस बार कटिहार जिला के अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।

दोनों ही अध्यक्षों को मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। अध्यक्ष श्री राकेश के कार्यकाल में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी देश के गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तार किशोर प्रसाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष एमएलसी डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रोफ़ेसर अजफर शमशी, इंजीनियर शैलेश कुमार एमएलए सहित जितनी भी कार्यकर्ता नीता पूर्णिया सभी यहां से गदगद होकर गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post