कोढ़ा मे शिक्षक की हत्या कर शव को फेंका लोगो मे दहशत



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढा थाना क्षेत्र के गंगा दार्जिलिंग रोड के बगल में फुलवरिया पंचायत अंतर्गत नजरा चौकी चौक के समीप एक व्यक्ति की शव बरामद हुआ है। व्यक्ति की पहचान रामचंद्र सिंह बरारी प्रखंड अंतर्गत बड़ी भैसदीरा निवासी के रूप में हुई है। रामचंद्र सिंह गृह शिक्षक के रूप में अपने आसपास के बच्चों को पढ़ाने का कार्य विगत कई वर्षों से करते आ रहे थे।मृतक विगत लगभग 30 वर्षों से बड़ी भैसदीरा बरारी प्रखंड में निवास करते आ रहे थे।


उनके पुराने घर खगड़ीया जिला पसराहा बताया जा रहा है। वहीं इनकी मौत की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी सुलेखा देवी पुत्र दिवाकर कुमार ,पुत्री पूजा कुमारी, व अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। वही गले में लंबी जख्म होने से परिजन ने गला रेत कर हत्या की आशंका जता रहे हैं। एवं आस-पास के गांव में मातम छाया हुआ है ।वही इस तरह की घटना होने से बड़ी भैसदीरा के लोगों में भय का मोहाल बना हुआ है।

वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि रामचंद्र सिंह से किसी की कोई आपसी विवाद नहीं था वह कुशल व्यवहार के व्यक्ति थे वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोढा थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post