बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 31 भोड़ापुल चौक पर गुरुवार शाम तीन नकाबपोश बदमाश पिस्टल दिखाकर एक युवक से पल्सर गाड़ी छीन लिया . जानकारी के अनुसार सुमित कुमार पिता सुरेश ठाकुर जो अमौर थाना क्षेत्र के बेलगच्छी गांव के निवासी हैं . वह होली से पहले अपना बाइक पल्सर बी आर 11 बी ए 9794 से नानी का घर डगरूआ थाना क्षेत्र के कनहरिया गांव गए थे . वह गुरुवार को अपने नानी के घर से लौट रहा था .
इस क्रम में भोड़ापुल में 3 बजकर 15 मिनट में उनके पीछे एक अपाची गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठा था ,जो अपना चेहरा को रुमाल से ढका हुआ था . अचानक उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा और वह गाड़ी रोक दिया. उनके कनपटी में पिस्टल लगाकर उसे कहा गाड़ी छोड़ दो और वह डर से अपना गाड़ी छोड़ दिया .
वह तीनों गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए .सुमित कुमार इस मामले को लेकर बायसी थाना में आवेदन दिया . इस विषय में थाना अध्यक्ष आर के चौधरी से पूछने पर बताया कि इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.