बायसी से मनोज कुमार
पूर्णियाँ:बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खपड़ा पंचायत ग्वालगांव में जमीन विवाद में एक महिला घायल हो गई है। इसको लेकर पीड़िता के पुत्र ने थाना में आवेदन दिया है।आवेदन पत्र के अनुसार श्रवण यादव उम्र 28 पिता स्व० बजारु यादव साकिन ग्वालगाँव निवासी ने बताया कि शनिवार दोहपर मेरा निज जमीन में शेष बचा हुआ जमीन पर विपक्षी यादव पिता स्व० आनंदी यादव, अमर सिंह यादव पिता बिनोद यादव ने जोर जबरन खेत जुताई कर रहा था
मेरे द्वारा मना करने पर बिनोद यादव एवं अरम सिंह यादव ने गंदा- गंदा गाली गलौज करने लगा। कि इसी बीच मेरी, माँ सैबी देवी आ गई तो मेरी माँ ने गाली देने से मना किया इसी बीच अमर सिंह पिता बिनोद यादव पिता आनंदी यादव दोनो साकीन ग्वालगाँव ने जान मारने की नियत से ईंटा से मेरी मां का सर फोड़ दिया
इसी बीच नरेश यादव पिता आनन्दी यादव, लग्बू यादव पिता- बिनोद यादव , सुबद यादव पिता नरेश यादव, सुमित्रा देवी पति बिनोद यादव एवं निर्मला देवी पति नरेश यादव सभी ने एक जुट होकर लाठी डंठा मुक्का से मार पीट करने लगा मार पीट के क्रम में उसकी माँ को अर्धनग्न कर दिया।दिए आवेदन में नगद पैसा और जेवरात छिनतई का भी आरोप लगाया है। इस मामले में थाना अध्यक्ष रमेश कांत ने बताया एफआईआर दर्ज दोनों पक्षों का कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।