धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाने वाला शिवरात्रि के अवसर पर शनिवार के सुबह से ही शिव भक्तों में खास उत्साह और उमंग देखने को मिला. हजारों शिव भक्तों ने शिवरात्रि के अवसर पर अपने अपने नजदीकी शिवालयों को सजाने धजाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है
ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के दिन प्रखंड मुख्यालय के महादेव स्थान, नेहरुचौक, ठाकुरबाड़ी, प्रखंड मुख्यालय प्रांगण, एवं कृष्ण नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों के वंशी-पूर्णदाहा चंदरही हजारी टोला कुँआरी समेत विभिन्न जगह शिव मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतार लगती है. बारी बारी से सभी भक्त शिवालय की पूजा अर्चना करने के बाद जलाभिषेक करते हैं
शिवरात्रि के अवसर पर धमदाहा में पुराने समय से ही नेहरू चौक स्थित शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकलता है जो प्रखंड प्रांगण स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रुकता है. जहां सभी बारातियों का स्वागत किया जाता है. उसके बाद विवाह सपन्न होता है. यह अनोखा दृश्य बहुत ही मनोरम होता है. इसके लिए मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में महिलाएं-पुरुषों और बच्चों की भीड़ लगी रहती है।