फलका/चाँद बहार
कटिहार: विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फलका के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में क्षेत्र के अलग -अलग गांव के छह लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें फुलडोभी गांव के तीन व्यक्ति
अमोल गांव के दो व्यक्ति,भरसिया नसीमपुर टोला के एक व्यक्ति शामिल हैं।थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।