अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर 25 फरवरी 2023 को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने वाली विशाल सद्भावना रैली के सफल आयोजन बनाने हेतु पूर्णिया के सर्किट हाउस में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष अवेश करणी उर्फ लुड्डू ने बुके देकर उनका स्वागत किया
जहां इस दरमियान पूर्णिया में आयोजित होने वाले 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली को सफल बनाने को लेकर कई मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष जदयू अवेश करनी ने लोगों से अपील किया की ज्यादा से ज्यादा तादात में आकर इस रेली को सफल बनायें और यह रैली इतिहासिक रैली होगी
उन्होंने कहा कि हम और विधानसभा क्षेत्र से भी भारी तादाद में लोग ऐतिहासिक रैली में भाग लेंगे। इस मौके पर पुर्णिया सांसद श्री संतोष कुशवाहा अमौर पूर्व विधायक सवा जफर आलम और कटिहार सांसद श्री दुलाल चंद्र गोस्वामी दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।