कसबा में धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात

रिंकू मिर्धा/कसबा 

पूर्णियाँ: देवो के देव जिसे कई नाम से लोग पुकारते है , महा काल,भोले नाथ , नील कंठ धारी आदि आदि नामो से भगवान शिव को पुकारते है ,आज के दिन हिंदुओ का बहुत पवित्र पर्व महा शिव रात्रि की धूम पूरे हिंदुस्तान में काफी धूम धाम से मनाया जा रहा है 


वहीं शिव रात्रि के मौके पर पूरी विधि विधान के साथ सैकड़ों महिला पुरुष सारे एक साथ ढोल नगाड़ा के साथ bid करने निकले ,कसबा के प्रसिद्ध गुप्त काली मंदिर ,शांति नगर , गुदड़ी बजार,सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कसबा आदि जगह से शिव पार्वती ,गणेश कार्तिक आदि का ब खूबी झांकी निकाला गया ,लोग बने शिव पार्वती की झांकी को बहुत ही आकर्षण से देखते नजर आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post