कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार : सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा में फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति हेतु संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने की । बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डाo रोशन कुमार व भीबीडीएस अमरनाथ सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत क्षेत्र में लगातार फलेरिया एवं कर्मी मुक्ति हेतु घर-घर अभियान चलाकर औषधि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खिलाया जा रहा है
एमडीए कार्यक्रम के तहत कुल सभी आशा दीदीओ की टीम एवं पर्यवेक्षक को लगाया गया है। जो दिनांक 24 फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों एवं पर्यवेक्षक को फलेरिया उन्मूलन को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण होने पर प्रत्येक दिवस में पर्यवेक्षण उपरांत संध्याकालीन बैठक का आयोजन प्रत्येक दिन की जाती है
जिसमें कार्य क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो । साथ ही गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी पर्यवेक्षक, लिपिक आशीष झा , बीसीएम सचिन कुमार, बीएमसी शमायारा प्रवीण, पर्यवेक्षक नंद कुमार साह आदि मौजूद थे।
0 Comments