कटिहार/शंभु कुमार
फलका थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार के निर्देश निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष उमेश पासवान कर रहे थे। उन्होंने ने बताया कि बढ़ते अपराध व सड़क दुर्घटना को कम करने, एवं सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र के
फलका - गेड़ाबाड़ी मार्ग पर निसुंदरा पुल समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों से जरूरी कागजात की जांच पड़ताल की गई। साथ ही हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को हेलमेट पहनने को लेकर भी प्रेरित किया गया। वहीं पुलिस अवर निरीक्षक रामबहादुर शर्मा ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालकों से जरूरी कागजात की जांच पड़ताल की गई
इस दौरान कागजात उपलब्ध नहीं कराने वाले एवं हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों से दो हजार रुपये जुर्माने की राशि भी वसूल की गई। वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल था।
0 Comments