कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलासी बाजार में आयोजित सात दिवसीय महाविष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद समस्त ग्रामीणों ने सोमवार के दोपहर में गाजे-बाजे के साथ मूर्ति एवं कलश को गांव में ही बह रही कारी कोशी नदी में विसर्जन किया। यह विसर्जन कार्यक्रम मुखिया ज्ञान चंद्र मंडल की अध्यक्षता में किया गया। मूर्ति विसर्जन के साथ-साथ गांव की बालिकाओं ने अपने सर पर कलश रखकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नदी में कलश विसर्जन किया
डीजे पर बज रहे जय श्री राम और भक्तिमय गानों में सभी भक्तजन, युवा, बालिकाएं, बच्चे, बूढ़े थिरकते नजर आए। विसर्जन के दौरान गांव के सभी परिवार सड़क के किनारे हाथ जोड़े खड़े थे। मुखिया ज्ञान चंद्र मंडल ने बताया कि इस तरह के भक्तिमय कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होने चाहिए
जिससे पूरा समाज भक्तिमय हो जाता है। इस कलश विसर्जन में अगल-बगल के कई क्षेत्रों से बालिकाएं एवं ग्रामीण शामिल हुए। कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी शैलेश कुमार सिंह एवं उनके दलबल की निगरानी में यह विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
0 Comments