उपद्रवीयो व असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर - रूपक रंजन सिंह थाना अध्यक्ष कोढा



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा नगर पंचायत के कोढ़ा थाना परिसर में थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह की अध्यक्षता में सरोस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की वैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शांति समिति की वैठक का लक्ष्य है कि हमारे थाना क्षेत्र में शांतिमय मोहाल में विद्या की देवी सरस्वती पूजा संपन्न कराना ।यह हमारा ही नहीं आप सभी का दायित्व है इसमें आप लोग भी हमारा सहयोग करें ।कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई असमाजिक तत्वों के द्वारा कोई भी गतिविधि की सूचना मिलती है तो हमें सूचित करें हम विधि सम्मत असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे।खास कर समाज के विरुद्ध अफवाहो पर नजर नजर बनाए रखना है।




कोई भी उपद्रवी व असमाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को किसी भी सुरत में बक्सा नहीं जाएगा।वही शांति की बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह व वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार का कोई अफवाह कोई भी व्यक्ति फैलाना का कार्य करता है तो उसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी जाएगी। एवं हम सभी जनप्रतिनिधि का भी कर्तव्य है कि शांतिमय मोहाल में विद्या की देवी सरस्वती पूजा संपन्न हो जाए । वही इस मौके पर वार्ड पप्पू खान,विमल पासवान, समाजसेवी धीरेंद्र मेहता, समाजसेवी मिथुन कुमार पूर्वे चंदन पोद्दार विकास पासवान नीरज पासवान नारायण झा मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post