पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
कुख्यात पवन सिंह का दहशत का अंदाज इसी से लगा सकते है कि उसने अपनी पत्नी चंचल कुमारी को कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत से मुखिया पद से खड़ा किया और जिताने का फरमान जारी किया। वहीं पवन सिंह फरारी की स्थिति में भी अपनी पत्नी को मुखिया पद से विजयी करवा दिया। पवन सिंह का दहशत का अंदाज इसी से लगा सकते है कि नागेश्वर मंडल हत्याकांड में उसके खिलाफ गवाही देने कोई भी कोर्ट नही गया
पवन सिंह के ऊपर एसटीएफ की यह दूसरी कार्यवाई थी। 6 जनवरी 2022 को पवन सिंह को गिरफ्तार करने पटना से एसटीएफ की टीम आई थी ।जैसे ही एस टी एफ की टीम धमदाहा एस डी पी ओ रमेश कुमार के नेतृत्व में धमदाहा अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पवन सिंह के घर पर धावा बोला ।उसी दौरान एस टी एफ और पुलिस पर पवन सिंह के समर्थकों के द्वारा हमला बोल दिया गया था
जिस कारण पवन सिंह पुलिस से बच कर भागने में सफल हो गया था ।वहां से लौटने के बाद पुलिस ने टीकापट्टी थाने में मुखिया चंचल कुमारी सहित ग्यारह नामजद और दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था ।उसी मामले में पवन सिंह को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने उसकी पत्नी चंचल कुमारी को भी शनिवार को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।न्यायालय से मुखिया चंचल कुमारी को जमानत मिल गया ।