कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 के निवासी अब्दुल हसन अपनी मोटरसाइकिल बिक्री करना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने कई व्यक्तियों को बोल रखा था। फिर एक मोबाइल नंबर 7323956768 से कॉल आया कि उन्हें मोटरसाइकिल खरीदनी है। इसके बाद उसे कोलासी बाजार में स्थित नासिर मोटरसाइकिल गैरेज पर मिलने को कहा। मोहम्मद हसन अपने छोटे भाई मोहम्मद शरीफ आलम को मोटरसाइकिल देकर उपरोक्त स्थान पर भेजा।
दिन के 3:30 बजे स्थान पर पहले से ही वह अनजान व्यक्ति इंतजार कर रहा था। टेस्ट ड्राइव के बहाने मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। 4:00 तक उसका इंतजार किया गया। मोहम्मद हसन ने बताया कि उनकी गाड़ी बजाज पल्सर जो काले रंग की है और जिसका नंबर BR39W5052 है, धोखे से टेस्ट ड्राइव के बहाने अनजान व्यक्ति लेकर फरार हो गया, जिसको लेकर उन्होंने कोढ़ा थाना में मामला दर्ज करा कराया है।