सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को मनाने की लोगों से अपील की। सरस्वती पूजा के लिए पूजा समितियों को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया


जिसमें अंकित तिथि को ही प्रतिमा विसर्जन करने को कहा गया। वही सीओ दिवाकर कुमार ने कहा कि पूजा के अवसर पर डीजे बजाने वाले पूजा समितियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से असामाजिक तत्व पर नजर बनाए रखने की अपील की

कहा कि शंति व्यवस्था और हुड़दंग करने वाले पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। मौके पर पीओ राजीव सिन्हा, बीएओ त्रिभूवन राम, संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव, विमल मंडल, रावेन्द्र प्रताप, मो० हलीम, वीरेंद्र राय, योगेन्द्र गुप्ता, राजकुमार साह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post