पूर्णियाँ/रौशन राही
आदर्श आचार संघिता का पालन करते हुए नगर पंचायत मीरगंज एवं धमदाहा के सभी बूथों पर प्रशानिक व्यवस्था चौक चौबन्द है । अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरी चाक चौबन्द की गई है । धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि धमदाहा नगर पंचायत के 23 वार्ड के लिए 41 बूथ एवं मीरगंज नगर पंचायत के 17 वार्ड के लिए 24 बूथ बनाया गया है नगर पंचायत धमदाहा के 41 बूथ में से 20 संवेदनशील है 16 अति संवेदनशील एवं 5 क्रिटिकल घोषित किया गया है
वहीं नगर पंचायत मीरगंज के 24 में से 8 बूथ संवेदनशील 7 अति संवेदनशील एवं 9 क्रिटीकल घोषित किया गया है । धमदाहा नगर पंचायत में 17 पीसीसी 10 सेक्टर 10 कलस्टर बनाया गया है वही नगर पंचायत मीरगंज के 24 बूथ 17 भवन में बनाया गया है जिनमे 10 पीसीसी 4 सेक्टर 4 कलस्टर बनाया गया है । उन्होंने बताया कि नगर पंचायत धमदाहा के 41वार्ड के लिए कुल 28 775 मतदाता एवं नगर पंचायत मीरगंज के 17 वार्ड में 17 972 मतदाता है
बताते चलें कि धमदाहा नगर पंचायत के लिए मुख्य पार्षद पद से 10 उप मुख्य पार्षद पद से 7 एवं वार्ड पार्षद से 154 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि मीरगंज नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए 11 उप मुख्य पार्षद पद के लिए 6 प्रत्याशी एवं 17 वार्ड में वार्ड पार्षद पद के लिए 106 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं रविवार को हो रही नगर पंचायत चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों में तनावपूर्ण स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ।