अररिया/सिटिहलचल न्यूज़
प्रत्येक शनिवार के ही तरह इस शनिवार को भी जोकीहाट व महलगांव थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में मौजूद सीओ सौमी पौद्दार को विभिन्न पंचायतों से भूमि संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों ने भूमि संबंधित समस्याओं से अवगत कराया
जानकारी देते हुए प्रधान लिपिक असलम ने बताया कि महलगांव थाना में 6 पुराने मामले की सुनवाई की गई। जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया तो वही जोकीहाट थाना 8 मामले की सुनवाई हुई। यहां भी एक मामले का निष्पादन किया गया
इस मौके पर अंचल कर्मी असलम,एसआई लालमोहर सिंह, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार, प्रेमचन्द सिंह सहित अन्य अंचल कर्मी उपस्थित थे।