पूर्णिया/राजेश कुमार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी पंचायत अंतर्गत कनैला गांव के कनबहरु पोखर में रजीगंज पंचायत के खखरैली गाँव के 37 वर्षीय व्यक्ति के डूबने के मामले प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खखरैली गांव की महिला की मौत पर दाह संस्कार करने आये रजीगंज पंचायत के खखरेली गांव निवासी बधनु उराँव के 37 वर्षीय पुत्र संजय उराँव डूब गया
संजय उराँव के भतीजा, विक्रम उराँव ने कहा मेरे चाचा दाह संस्कार में आये थे दाह संस्कार कर नहाने पोखर में गए,और जैसे ही पानी मे नहाने डुबकी लगाया कि गहरे पानी में जाने से लापता हो गया , वही ग्रामीण ने आशंका जाहिर किया है कि डूबकर मौत हो गई है लेकिन काफी खोजबीन के बाद कुछ आता पता नही चल पा रहा है
इस घटना की जानकारी रजीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह के द्वारा मुफस्सिल पुलिस और, राजस्व कर्मचारी पंकज पोद्दार को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी पंकज पोद्दार ने घटना का जायजा लिया, खबर लिखे जाने तक शव बरामद नही हुआ, वही इस मौके पर आसपास के ग्रामीणों का काफी भीड़ उमड़ पड़ा।