जय माता रानी कोचिंग सेंटर में पढ़े 90 फीसदी छात्र हो रहे है सफल

 


मीरगंज/सोनू कुमार झा

पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के मीरगंज में जय माता रानी कोचिंग सेंटर धमदाहा एवं  मीरगंज सहित दर्जनों गांव के छात्र छात्राओं के लिए एक बेहतर संस्थान के रूप में चर्चित है यहां प्रतिवर्ष छात्र एवं छात्राओं 90% से अधिक अंको से सभी छात्र उत्तीर्ण होते हैं इस कारण इस कोचिंग का नाम काफी दूर दूर तक फैला हुआ है इस कोचिंग संस्थान में डिजिटल बोर्ड की सुविधा उपलब्ध है जिससे छात्र एवं छात्राओं को समझने में काफी सहूलियत होती है।वही कोचिंग संस्थान के छात्र बताते हैं कि कोचिंग के शिक्षक जब हम लोगों को पढ़ाते हैं तो बहुत ही अच्छे तरीके से समझाते है और  इतना ही नहीं यहां के शिक्षक इस तरीके से पढ़ाते हैं की हम लोगों को घर में याद नहीं करना पड़ता है


हम लोगों को कोचिंग में ही याद हो जाता है जब छुट्टी हम लोग को दिया जाता है तो कोचिंग के संस्थापक गौरव सर पहले लड़की सबको निकाल देते हैं फिर लड़का सब को निकालते हैं बोर्ड एग्जाम होने से एक महीना पहले हम लोगों का सिलेबस खत्म कर दिया गया है जय माता रानी कोचिंग के संस्थापक गौरव सर बताते हैं कि इस कोचिंग का मूल उद्देश्य है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास करना और बच्चा को शिक्षा के क्षेत्र में शिखर तक ले जाना

ताकि आने वाले भविष्य में एक मुकाम हासिल कर सके ताकि अपने आप पर निर्भर रह सके इस कोचिंग में हम लोगों का प्रयास आता है कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा अंक लाकर इस कोचिंग का नाम रोशन करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करे lजय माता रानी कोचिंग सेंटर को सीसीटीवी कैमरे के पूरे निगरानी में रखी गई है।हर एक गतिविधियों पर गौरव सर की पैनी निगाह बनी रहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post