उपमुखिया ने निजी कारणों से दिया त्यागपत्र

पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा त्यागपत्र

नौशाद आलम/मधेपुरा

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौवा लगान पूर्वी पंचायत के उप मुखिया रामनाथ कुमार ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है त्यागपत्र संबंधित आवेदन जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर साहू को सौंपा त्याग पत्र देते हुए श्री कुमार ने कहा कि वे लौवालगान ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 से उप मुखिया पद से निर्वाचित घोषित किए गए हैं


बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 18 के तहत निजी कारणों से उप मुखिया पद से त्यागपत्र दे रहा हूं अपना आधार कार्ड शपथ पत्र और उप मुखिया निर्वाचन प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं मूल पत्र को प्रतिलिपि कर दिया गया है दैनिक सिटी हलचल को रामनाथ कुमार ने बताया कि नए अपने निजी कारणों से होशो हवास में त्याग पत्र संबंधित पदाधिकारी को सौंपा हूं किसी के बहकावे में नहीं आया हूं

Post a Comment

Previous Post Next Post