अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड व्यापार मंडल चुनाव में नामांकन वापस लेते ही चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया और प्रखंड के व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद से ईदी अमीन एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं । प्रखंड में व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया 14 दिसम्बर को नामांकन के बाद निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत सिंह एवं एआरओ सह कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने शुरू कर दिया
नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा सदस्य पद के लिए प्रथम वर्ग से पांच तथा द्वितीय वर्ग से चार अभ्यार्थियों ने नामजदगी के पर्चे भरे थे। 14 व 15 दिसम्बर को संवीक्षा के दौरान सभी पर्चे वैध पाए गए। इसी बीच चुनाव को लेकर प्रखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार मो मंजूर आलम व मो माजीद पैक्स अध्यक्ष ने नामांकन वापस ले लिया और अध्यक्ष पद के तीसरा उम्मीदवार ईदी अमीन पैक्स अध्यक्ष पद से निर्विरोध श्रेणी में आ गये
इसी प्रकार प्रथम वर्ग के पैक्स सदस्यों में से कार्यकारिणी के सदस्य के उम्मीदवारों में रमण कुमार मिश्र, फैयाज आलम, मो इसराइल, शमीम अख्तर, महलूमा एवं वर्ग दो से मोबीद, नशीम उद्दीन, मुस्तफा, सुखदेव हरिजन ने नामांकन पर्चा भरा था । इसमें सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण सभी सदस्य निर्विरोध की श्रेणी में आ गये । नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद आरओ सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ईदी अमीन एवं कार्यकारिणी सदस्य के सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है ।