ट्रैन के चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

कटिहार/मणिकांत रमण

कुरसेला। कटिहार बरौनी रेलखंड के देवीपुर रेलवे ढाला के समीप एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान के प्रयास में स्थानीय पुलिस जुटी है। बताया गया कि शनिवार को थाना पुलिस को सूचना मिली की आईबीपी पैट्रोल पंप देवीपुर के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक वृद्ध महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में परा हुआ है


सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार यादव ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। जिसकी पहचान नहीं होने के पश्चात उसका पुलिस के द्वारा दाह संस्कार कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post