किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़
जिले के दिघलबैंक थाना के कोढ़ोबाड़ी क्षेत्र के शिमलडांगी गांव में एक युवती की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या कर खेत में फेकें जाने का एक सनसनीखेज मामला सामनें आया है। घटना शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीणों द्वारा एक खेत में युवती के शव को हाथ बंधे और मुंह होंठ कटा देख इलाकें में हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच शव की पहचान 21 वर्षीय चांद तारा खातून पिता मो. रफीक आलम कुतवाभिट्ठा निवासी के रूप में हुई है। मृतिका 6 माह से अपने पति से अलग अपने माँ बाप के पास रह रही थी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है
घटना स्थल पर लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का आठ माह पूर्व बगल के गांव लोहाकाछी निवासी मुबारक हुसैन पिता मो. इस्लाम के साथ प्रेम विवाह हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही युवती अपने मायके कुतवाभिट्ठा में रहने लगी। वही परिजनों ने युवती के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन ने बताया कि गुरुवार की शाम आरोपी पति मुबारक आलम ने अपनी पत्नी चाँद तारा खातून को अपने घर बुलाया था। युवती के मायके वाले को लगा कि पति अपने घर बुलाया है तो उसे जाने दिया पर सुबह उसकी लाश मिली। शव को देख मायके वालों में कोहराम मच गया
आरोप लगाया कि सोची समझी साजिश के तहत युवती के पति एवं उसके परिवार वालों ने मिलकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर शव को सुनसान खेत में फेंक दिया। इधर मामलें को गंभीरता से लेते हुए कोढ़ोबाड़ी और दिघलबैंक थाना पुलिस ने सँयुक्त कार्रवाई कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस मामलें की छानबीन कर रही है।