रुपौली।विकास कुमार झा
सुबह सात बजे से रूपौली में मतदान शुरू हुआ ।देर शाम लगभग 5बजे तक मतदान हुआ ।जिसमे 70.89 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर चुनाव में अपना मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई ।ठंढ पर भी मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा ।सुबह में कम भीजिबलिटी के बावजूद भी एक -दो बूथ को छोड़ अमूमन सभी मतदनकेन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई ।
हालांकि धूप खिलते ही मतदाताओं के भीड़ को देख मतदानकर्मी के पसीने छूटने लगे ।दोपहर के बाद मतदाताओं की भीड़ पूरी तरह से घट गई ।अमूमन सभी मतदान केंद्रों पर एक्के दुक्के लोग नजर आने लगे ।फिर शाम होते ही एक बार फिर से मतदनकेन्द्रों की ओर मतदान करने से छूटे हुए मतदाताओं ने अपना रुख किया ।जिस कारण फिर से मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लग गई ।बताते चले कि मतदान केन्द्र संख्या 7(1) मिडिल स्कूल मैनी उत्तर भाग में मॉक पोल के समय 6 बजकर 45 मिनट पर ही ई वी एम के सी यू में शिकायत मिली ।मौके पर ही पीठासीन पदाधिकारी ने मामले की जानकारी प्रखंड कार्यालय में बने कंट्रोल रूम को दिया।सूचना मिलते ही आर ओ मो इमरान के द्वारा एक्सपर्ट को भेज कर सी यू बदलवाया गया ।उसके बाद फिर से मॉक पोल करवा कर सभी प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ता को संतुष्ट कर मतदान शुरू करवाया गया ।
मतदान केंद्र संख्या 13(2) प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय दक्षिण भाग में 9 बज कर 15 मिनट पर सूचना मिली कि ई वी एम में एक प्रत्याशी के सामने का बटन काम नही कर रहा है ।उसके बाद आर ओ के निर्देश पर ए आर ओ सह बी पी आर ओ प्रीतम कुमार जायसवाल मतदान केंद्र पर पहुँच बी यू को बदल कर पुनः मतदान शुरू करवाया ।मतदान के दौरान धमदाहा एस डी ओ राजीव कुमार और एस डी पी ओ रमेश कुमार लगातार सभी मतदान केंद्रों का दौड़ा कर विधि ब्यवस्था का जायजा लेते रहे ।वही पूर्व से ही सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के देखरेख में स्थाई पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।
पूरी तरह से प्रशासनिक ब्यवस्था चाकचौबंद की गई ।प्रशासनिक ब्यवस्था के आगे चिड़िया भी पंख नही हिला सकी ।पूरे दिन आर ओ सह बनमनखी डी सी एल आर मो इमरान के साथ ही ए आर ओ सह बी डी ओ परसुराम सिंह ,ए आर ओ सह सी ओ राजेश कुमार ,ए आर ओ सह बी पी आर ओ प्रीतम कुमार जायसवाल सभी मतदान केंद्रों पर घूम -घूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे ।हालांकि दोपहर बाद मैनी मिडिल स्कूल मतदान केंद्र के बाहर उपमुख्य पार्षद पद के दो प्रत्याशी के समर्थक के बीच हल्की झड़प हुई ।जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने समझाबुझा कर शांत कर हटा दिया ।