कुरसेला में 71.5 प्रतिशत हुआ मतदान 98 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद

कटिहार/मणिकांत रमण

कुरसेला। नगर पंचायत कुरसेला का चुनाव रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में शाम के साढे पांच बजे तक संपन्न हो गया। शाम के साढे पांच बजे तक कुरसेला नगर पंचायत के लिए 71.5 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 17 बूथों पर मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें महिला पुरुष मतदाताओं ने बढ चढ कर अपनी भागीदारी निभायी। सुबह के सात बजे मतदान शुरू होने के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की गति धीमी रही, दोपहर में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की नग्नता देखी गयी। इसके बाद दोपहर तीन बजे के बाद पुनः मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके कारण कई बूथों पर शाम के साढे पांच बजे तक मतदान कराया गया


मतदान कराने को लेकर प्रशासन द्वारा सेक्टर व जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी, जो दिन भर चुनाव कार्य की निगरानी में लगे रहे। नगर पंचायत के 17 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया था। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उडांव बीडीओ अजय कुमार थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार यादव दिन भर भ्रमणशील रहकर चुनाव की निगरानी में लगे रहे। सनद रहे कि कुरसेला पश्चिमी मुरादपुर पंचायत के नगर पंचायत में परिवर्तित होने के कारण युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर खासी उत्साह देखी गयी

वही कुछ मतदान केंद्रों पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के महिला पुरुषों ने मतदान कर जनतंत्र की मजबूती के लिए अपना बहुमोल वोट डाला। नगर पंचायत चुनाव को लेकर दोपहर बाद आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार दल बल के साथ मतदान केंद्रों का जायजा लिया। कुल मिलाकर कुरसेला नगर पंचायत के लिए शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया। वहीं मतगणना कटिहार तीनगछिया में 20 दिसंबर को संपन्न होगी। नगर पंचायत कुरसेला के लिए 98 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post