नप चुनाव: भवानीपुर में बंफर वोटिंग 75.19% हुआ मतदान

भवानीपुर/सिटिहलचल न्यूज़

चाक चौबंद सुरक्षा के बीच नगर निकाय का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को भवानीपुर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। रविवार को निर्धारित समय सात बजे सुबह से मतदान का कार्य आरम्भ हुआ था। पहलीबार नगर पंचायत के चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया । हालांकि शुरुआती घंटे में मतदान का प्रतिशत कुछ धीमा अवश्य रहा । परन्तु नौ बजे के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगने लगी थी


भवानीपुर नगर पंचायत के कुल 23 मतदान केंद्रों पर दोपहर तक मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही । ग्यारह बजे तक 31 फीसदी मतदान हुआ था , जबकि दोपहर के तीन बजे तक 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था । वहीं मतदान समाप्ति के समय संध्या पांच बजे तक नगर पंचायत भवानीपुर के 75.19 फीसदी वोटरों ने वोट गिराने का काम किया । कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुए मतदान के दौरान महिला वोटरों ने काफी बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान जहां भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दलबल के साथ लगातार क्षेत्र में घूमते रहे 

वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बरिय उप समाहर्ता अनुपम, चुनाव पर्यवेक्षक अजय कुमार अलंकार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, रिजवान आलम, जोनल दंडाधिकारी शशि भूषण शशि के साथ साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस निरीक्षक आरती जायसवाल के द्वारा बखूबी निभाया गया। इस दौरान धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार एवं एसडीपीओ रमेश कुमार कई मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान का जायजा लिया ल। सुबह सात बजे से आरम्भ हुआ मतदान निर्धारित समय पांच बजे शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post