पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
बैसा:जनता अगर मौका दिया तो अमौर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाएंगे उक्त बातें जमीयते उलामाए हिंद के प्रखंड अध्यक्ष सह भावी विधायक प्रत्याशी हाजी नाहीद गनी ने कही।उन्होंने बताया कि अमौर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा है।चाहे शिक्षा के मामले हो या स्वास्थ्य के मामले में या फिर मुलभुत सुविधाओं सहित रोजगार के मामले में हो । उन्होंने बताया कि अमौर विधानसभा क्षेत्र में रोजगार की काफी कमी है।जिसके कारण क्षेत्र के अक्सर लोग अपने घर से पलायन कर रहे हैं। यहां पर शिक्षा का स्तर भी काफी नीचे है ।यहां के छात्र - छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अब तक सरकार द्वारा कोई व्यापक व्यवस्था नहीं की गई है
साथ ही साथ अमौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।इसकी वजह यह है कि क्षेत्र में अस्पताल का भवन तो है परंतु उसमें सिर्फ नाममात्र चिकित्सक है ।चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है।एक तरह कहा जाए तो क्षेत्र के लोगों को मुलभुत सुविधाओं की कमी से काफी जुझना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि जहां छात्र - छात्राओं को उच्च शिक्षा नहीं मिल पा रहा है । वहीं अमौर विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चे को गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने बताया कि क्षेत्र की बदहाली को देखकर मैं पिछले कई वर्षों से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की मांग कर चुका हूं
साथ ही साथ अपने स्तर से भी मैं क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान कर चुका हूं।तथा कई और भी समस्याओं का समाधान करने का कोशिश करता हूं। मालूम हो कि हाजी नाहीद गनी पिछले कई वर्षों से लगातार अमौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मदद कर रहे हैं। उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से हर वर्ष सैकड़ों नदी कटाव पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है। साथ ही साथ उनके द्वारा कोरोना महामारी के समय हजारों परिवारों को मदद किया जा चुका है।एंव हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीब एवं बेसहारा परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।