मदरसा इस्लाहुल मुस्लमीन की नई कमिटी गठित

 

पूर्णियाँ/प्रितेश कुमार

श्रीनगर - प्रखंड क्षेत्र के जगैली पंचायत अंतर्गत मनकौल वार्ड संख्या -14 में स्थित मदरसा इस्लाहुल मुस्लमीन में मो. नाज़िम उर्फ़ मुन्ना हादी के अध्यक्षता में नया कमेटी गठित किया गया। नजामियाँ मदरसा इस्लाहुल मुस्लमीन मनकौल में पूर्व गठित कमेटी में अनियमितता पाए जाने के कारण ग्रामीणों ने रोष व्यक्त कर दो माह पहले कमेटी निरस्त कर मदरसा में ताला जड़ दिया था


ग्रामीणों ने पूर्व कमेटी के सेक्रेटरी, सदर व खचांची पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनमानी ढंग से मदरसा चलाने के कारण कमेटी को भंग किया गया। जिसके बाद दिनांक 18/12/2022 को पुनः कमेटी का गठन किया गया। नव निर्मित कमेटी में सर्वसम्मति से मो. जिबराईल उर्फ़ ज़ुबैर को सेक्रेटरी, मो. आसीम उर्फ़ राजा को सदर व मो. सरीफ को ख़ज़ांची पद पर नियुक्त किया गया

इसके अलावा गाँव के अलग-अलग टोलों से लगभग 23 सदस्य को चुना गया।इस मौक़े पर पूर्व मुखिया मो. नसीम, पूर्व समिति मो. मुन्ना, मो. वसीम, आदिल रजा, मो. नजीम उर्फ़ छोटू, मो. शमीम, मो. सद्दाम, मो. युसुफ, मो. इम्तियाज़, मो. जैनुल, मो. सुफियान, मो. ताहिर, मो. शाहिद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post