रसायनिक खाद की किल्लत को लेकर भाजपा ने दिया अल्टीमेटम

 


धमदाहा/विष्णुकांत

विगत एक माह से धमदाहा अनुमंडल के किसान रसायनिक खाद की किल्लत की न सिर्फ मार झेल रहा है बल्कि बाजार से ऊँचे दामो पर खाद लेने को विवश है। इसी बात को लेकर धमदाहा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में भाजपा शिष्टमण्ड की टीम अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर खाद की किल्लत एवम दुकानदारों द्वारा मुनाफाखोरी की न सिर्फ लिखित आवेदन दी है, बल्कि भाजपा शिष्टमंडलों द्वारा उचित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग रखी है साथ ही शिष्टमंडलों ने यह भी लिखित रूप में अनुमंडल पदाधिकारी एवम विभागीय पदाधिकारियों को चेतावनी दी है 


कि ऐसा नही होने पर भाजपा दिनांक 17 दिसम्बर को प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। उन्होंने यह भी कहा कि तात्पश्चात दिनांक 19 दिसम्बर से प्रखंड  कृषि कार्यालय धमदाहा में धरना प्रदशर्न करने पर मजबूर होगी ।इस सम्बंध में मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में विभागीय पदाधिकारियों सहित उर्वरक विक्रताओं तथा भजपा शिष्टमंडलों के साथ अहम बैठक बुलाई गई जहां खाद की किल्लत एवम किसानों की परेशानी का मुद्दा रखा गया था जिसके आलोक में पदाधिकारियों के समक्ष उर्वरक विक्रेताओं ने अपनी समस्या बताई की पूर्णियाँ से ही ऊँची कीमतों पर खाद की खरीददारी होती है। उन्होंने  अधिकारियों के समक्ष उचित मूल्य पर खाद की उपलब्धता की मांग रखी। 


यहां बताना मुनासिब होगा कि धमदाहा अनुमंडल के सभी बाजारों में 300 रुपए से 500 रुपए अधिक मूल्य पर खाद की विक्री हो रही है जिसपर स्थानीय अधिकारी मौन रहे जिसको लेकर कुमार राघवेंद्र सिंह ने बताया कि खाद की किल्लत एवम उर्वरक विक्रताओं की समस्याओं से पूरी तरह अवगत होने के वावजूद भी अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़ा करती है। भाजपा किसानों के हिट के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार है ।प्रतिनिधिमंडल टीम में कैलाश मेहता मंडल, मिंकु कुंवर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील कुमार सिंह, जनार्दन पासवान, कौशल किशोर साह, अशोक साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post