डगरुआ/वाजिद आलम
पूर्णियाँ: मंगलवार को पंचायत सरकारी भवन महथोर के प्रांगण में मुखिया श्रीमती कौशर के अध्यक्षता में तृतीय ग्राम सभा का आयोजन किया। जिसमें सबका योजना सबका विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2023 से 24 के लिए सौभाग्य ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण करने और ई ग्राम स्वराज पोर्टल में रेस्ट किए जाने का निर्माण प्राप्त हुआ,
जिसमें अनुसूचि शामिल 29 विषयों पर पंचायत की आवश्यकता उपलब्ध संसाधन एवं संस्थागत सक्षमता के अनुसार आगामी वित्त वर्ष 2023- 24 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना जी.पी.डी.पी तैयार किया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार को आम सभा का बैठक किए, जिस में मौजूद पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायती राज के अधिकारी मौजूद रहे।
मुखिया प्रतिनिधि रकीब आलम पंचायत सचिव राजेंद्र विश्वास, पंचायत रोजगार सेवक खुर्शीद आलम, आवास सहायक मुजीबुर रहमान, कार्यपालक सहायक सतीश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक गुलाम रब्बानी, वार्ड सदस्य हाजरा बेगम, सबीना प्रवीण, मोहम्मद मोसवीर, समीना बेगम, मुसर्रत जहां, मिट्ठू रजक, नीतू देवी, अनवरी बेगम, समेत कई पंचायत के जनता मौजूद रहे।