फूल बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट में बहादुरगंज की टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की

 


किशनगंज/इमरान हाशमी

बहादुरगंज प्रखंड के वार्ड संख्या 06 जुरेल में फूल बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 दिसंबर 2022 को किया गया। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों को भागेदारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमे कई टीम को पराजित कर दो टीम फाइनल पर पहुंची। आज दिनांक 13 दिसंबर 2022 को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला "बहादुरगंज क्रिकेट क्लब" और "चौरासी क्रिकेट क्लब "  के बीच खेला गया। आपको मालूम हो कि बहादुरगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।


जिसमे 10 ओवरों में 4 विकेट गवाकर 101 बनाकर विपक्षी टीम को 102 का लक्ष्य दिया। वहीं चौरासी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट गवाकर 64 रन ही बना पाई। बहादुरगंज की टीम ने फाइनल अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट  में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साजिद आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बदरुल हुदा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आर. एच राजी सभी समाज सेवी लोग मौजूद रहे।

इस टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता इम्तियाज आलम, कोयल कुमार, शहनवाज आलम , राजा आलम , इस्तेखार आलम, अली असगर, तसव्वर, शकील, मनसूर सभी ने इसको सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post