पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने मध्य प्रदेश के एक कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने के लिए कार्यकर्ताओं को तत्पर रहने के लिए जिस प्रकार उसकाने का काम कांग्रेस की एक बैठक में किया है, उनके इस कथन की घोर भर्त्सना की है। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से उनके विचार का न केवल स्वागत किया है बल्कि उनका उत्साहवर्धन भी किया है, उससे कांग्रेस नेता की घृणित सोंच उजागर होती है।
श्री दीपक ऐसे नेताओं पर अभिलंब कार्यवाही करने की मांग की है उन्होंने कहा उनके घृणित सोच घर जब चारों दिशाओं से उनकी आलोचना होने लगी उन्होंने एक बचकाना सफाई दिया की हत्या से उनका मतलब उनको हराने से था। उन्होंने कहा कि देश का छोटा से छोटा बच्चा भी हत्या और हराने का अर्थ अच्छी तरह से समझता है परंतु इनकी सफाई करके हंसी आती है। उन्होंने कहा जब से प्रधानमंत्री कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिए हैं उस नारा के बाद से देश के कई राज्यों से कांग्रेसका अस्तित्व मिटता जा रहा है
जिससे बौखला कर कांग्रेस नेता इस प्रकार की बकवास करने लगे भाषा की मर्यादा को ताक पर रख कर कोई उन्हें खून का सौदागर तो कोई नीच और ना जाने क्या-क्या कह कर प्रधानमंत्री की गरिमा में तार-तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है,बोलने की आजादी के नाम पर सारी भाषाई मर्यादाओं को ताक पर रख देते हैं और जग हंसाई के पात्र बनते हैं।