मुर्गा भात खिला वोटर को अपने पक्ष में करते जमीन ब्रोकर झुन्नू जायसवाल धराया



रुपौली/विकास कुमार झा

पूर्णियाँ:चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशी धनबल बाहुबल आजमाना शुरू कर देते है। वही चुनाव जीतने के बाद चुनाव में जो पूंजी लगाए थे उसे सूद सहित जनता के खून से चूसते है। अभी हाल ही में करोड़पति बने जमीन ब्रोकर झुन्नू जायसवाल के यहाँ एसडीओ, सीओ,थाना प्रभारी ने रुपौली स्थित आवास पर छापेमारी की जहाँ वे वोटरों को मुर्गा भात खिलाते पकड़े गए। दरअसल जमीन ब्रोकर झुन्नू जायसवाल की पत्नी आरती जायसवाल रुपौली नगर पंचायत से उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी है।


प्रशासन को सूचना मिली थी कि वोटरों को लुभाने के लिए रोजाना बड़े पैमाने पर मुर्गाभात तो कभी मछली भात खिलाया जाता है। सूचना के बाद धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, एसडीपीओ रमेश कुमार ने बिरौली स्थित आवास पर छापेमारी की जहाँ बड़े पैमाने पर लोगो को खाना खिलाया जा रहा है। वही बगल में किचन सामान का भी स्टॉक था जिसमें बड़े पैमाने पर राशन का सामान था, जिसे कारीगर बना रहे थे। वहीं झुन्नू जायसवाल के घर के ऊपर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बज रहा था। जिसे जब्त कर लिया गया। वही एसडीओ के निर्देश पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने रुपौली थाना में झुन्नू जायसवाल की प्रत्याशी पत्नी आरती देवी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है।

वहीं सिंर्फ लाउडस्पीकर और बैनर पोस्टर जब्त करना चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि रोजाना सैकड़ो लोगों को खाना खिलाया जाता है, जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है। खाना खा रहे लोगो ने भी कबूल किया कि झुन्नू जायसवाल द्वारा उनलोगों को खाना खिलाया जाता है और लोगो ने प्रत्याशी के नाम भी बताए। बता दे कि झुन्नू जायसवाल की गिनती पूर्णियाँ के एक बड़े जमीन ब्रोकर में आता है। ऐसे लोगों द्वारा सरेआम आचार संहिता की धज्जि उड़ाकर चुनाव लड़ना लोकतंत्र के लिए खतरनाक संदेश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post