पूर्णियाँ में 25 लाख के स्मेक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ पुलिस ने कसबा थाना अंतर्गत ब्राउन शुगर (स्मैक) का तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार के पास से पुलिस ने 440 ग्राम स्मैक(Brown Sugar) और 1 लाख 51 हजार रुपया नगद बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करमो0 अज़हर उर्फ़ गुड्डू पिता-मो0 अख्तर हुसैन साकिन- झिरुआ पुरवारी थाना -सिमराहा जिला-अररिया का रहने वाला है। बरामद स्मेक की कीमत करीब 25 लाख आंकी जा रही है।


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कसबा थाना अंतर्गत देवधा में एक तस्कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आने वाला है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गठित टीम के द्वारा देवधा चौक के पास वाहनों का चेकिंग आरंभ किया गया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे संदेह के आधार पर उपस्थित पुलिस बल के द्वारा घेराव करते हुए पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने के पश्चात उन्होंने अपना नाम मो0 अज़हर उर्फ़ गुड्डू बताया। जिसका विधिवत तलाशी लिए जाने पर मोटर साइकिल के हैंडल पर एक लाल रंग के झोला टंगा था,

जिसे खोल कर चेक करने पर उस में रखा 440 ग्राम ब्राउन शुगर,एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक तांबे का चम्मच नुमा तार, एक मोबाइल, 100 ग्राम एवं 50 ग्राम का बटखारा,नगद राशि -1,51,940 भारतीय रुपया एवं 500 रुपया का एक नेपाली नोट बरामद किया गया। पकड़ाए व्यक्ति से ब्राउन शुगर के लाने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि यह माल एखलाक आलम पिता मो0 मुस्लिम साकिन बुढ़िया गोला थाना सरसी जिला पूर्णिया से बेचने के लिए लाए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पूर्व में फारबिसगंज थाने में भी मामला दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post