समेली /सिटी हलचल
कटिहार जिले के समेली प्रखंड स्थित छोहार पंचायत में आज शाम ताज ईट भट्ठे में वॉयरल फटने से 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। वही घटना शाम की बताई जारही हैं। जबकि घायल सभी मजदूरों को समेली प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना में घायल 04 मजदूर स्थानीय बताएं जा रहे हैं। जबकि छह मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं। छोहार पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय समाजसेवियों ने सभी घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में भर्ती कराया गया। वहीं सभी घायलों को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया एंबुलेंस के द्वारा भेजा गया है। जबकि घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय पोठिया ओपी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात कर रहे हैं।
वही मौके पर पहुंचे समेली प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद प्रतिनिधि रोशन मंडल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुमन शर्मा, समाजसेवी कुमोद कुमार मंडल, सुनील शर्मा, पिंकू पटेल, छोहार पंचायत के सरपंच पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कार्तिक शर्मा, उप सरपंच प्रतिनिधि लालू मंडल सहित जनप्रतिनिधि समाजसेवी व ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
वही जानकारी के अनुसार पोठिया ओपी क्षेत्र के छोहार स्थित ताज ईट भट्ठा का चिमनी का बैरल विस्फोट होकर टूट कर गिरने से आठ लोग बुरी तरह घायल। चिमनी का गैस नहीं निकलने के कारण हुई विस्फोट में आठ व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली भर्ती कराया गया। जहां से आपातकाल की स्थिति में सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर किया गया। घायलों में बरेली, यूपी निवासी 23 वर्षीय सुमन कुमार, 25 वर्षीय मनीष कुमार ,50 वर्षीय छोटेलाल, 22 वर्षीय हिमांशु कुमार, 40 वर्षीय जियालाल, 19 वर्षीय धीरज कुमार सहित बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया निवासी 36 वर्षीय अजीमुद्दीन ईट भट्टा के मालिक 25 वर्षीय जमील अख्तर शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष संजय पांडे, अवर निरीक्षक सलाउद्दीन अंसारी सदल बल घटनास्थल पहुंचे। वही घटना शाम की बताई जा रही है।