पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
शहर के सिटी स्तिथ चौधरी मसाला के रंग फैक्ट्री में फैक्ट्री मालिक के लापरवाही से 3 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। आनन फानन में तीनों को इलाज़ के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती करवाया गया जहाँ घायलों का इलाज़ चल रहा है।
बताया जा रहा है रंग फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे उसी दौरान वेल्डिंग मिस्त्री भी काम करने आया। वेल्डिंग का काम करने के दौरान फैक्ट्री में रखा लीटर थ्रीनर पलट गया शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई और तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों में पूर्णिया के ही वेल्डिंग मिस्त्री मो मतीन,वैशाली के प्रमोद व हाजीपुर के विनेश्वर दास शामिल है। वहीं मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भगवान भरोसे है, फैक्ट्री में सुरक्षा को लेकर कोई उपाय नहीं किया गया है।
आपको बता दे कि सिटी स्थित चौधरी कंपनी रंग और मसाला बनाने का कारोबार करता है। वहीं घटना के बाद लोगों ने कंपनी के सभी उत्पाद के भी जाँच की माँग की है।