नगर पंचायत शांतिपूर्ण को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च



कटिहार/मणिकांत रमण

कुरसेला। अगामी 18 दिसंबर को कुरसेला नगर पंचायत के लिए मतदान होना है। मतदान को अब महज एक दिन शेष रह गया है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उड़ांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तथा थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों टोलो मोहल्लों में सशस्त्र बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। 


फ्लैग मार्च प्रखंड मुख्यालय से निकाला जो कुरसेला शहीद चौक नेताजी चौक होते हुए एजी बाजार और नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में फ्लैग मार्च करते हुए कुरसेला बस्ती, मैहर मियां टोला, बाघमारा आदि गांवों में भ्रमण किया। भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इस दौरान अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में आदर्श आदर्श आचार संहिता का पालन करें। आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। 


इस फ्लैग मार्च से मतदाता भयमुक्त माहौल मे मतदान कर सकेंगे। इधर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार की शाम पांच बजे प्रचार का दौर समाप्त हो गया। शनिवार को प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करेंगे जबकि रविवार को मतदान संपन्न होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post