रुपौली/ विकास कुमार झा
पूर्णियाँ: रुपौली प्रखंड में खाद कालाबाजारीयो ने अपना पाँव जमा रखा है। सिटिहलचल न्यूज़ लगातार खाद माफियाओं के खिलाफ खबर चला रहा है। डीएसओ सुशांत कुमार सरोज के द्वारा सिटीहलचल न्यूज़ में खबर चलने के बाद संज्ञान लेते हुए खाद माफिया आलोक भगत के गुर्गा छट्ठू भगत के अवैध खाद दुकान पर भवानीपुर बीएओ धीरज कुमार, नोडल कृषि समन्वयक नीतीश कुमार भारद्वाज शुदर्शन कुमार अकेला अन्य कृषि कर्मियों के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई।
जिसमें डीएपी उत्तम एक बैग,फैक्ट मिक्सचर 9 बैग,एनपीके 32 बैग, किसान मिक्सचर 12 बैग, सरदार का एल्युमिनियम 10 बैग,एकरोना 7 बैग,ईको का सीएमएस 9 बैग, पोटाश 7 बैग, पंजाब बहार एक बैग, राजा एपीएस 3 बैग, इफको डीएपी 1बैग, इफको मिक्सचर 2 बैग, ग्रोटप पोटाश 2 बैग सहित भारी मात्रा उर्वरक पकड़ाया गया है। वही सभी उर्वरक को सोंडीहा के ॐ शांति खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर बिनय कुमार के जिम्मेनामा पर दें दिया गया है। वही उर्वरक विक्रेता बिनय कुमार को निर्देश देते हुए कृषि नोडल समन्वयक नीतीश कुमार भारद्वाज ने कहा है सभी उर्वरक को अपने पास सुरक्षित रखियेगा।
वहीं आपको बताते चलें छट्ठू भगत विगत कई वर्षों से कृषि विभाग के आंखों में धूल झोंक कालाबाजारी को अंजाम दे रहा था। छट्टू भगत के पास उर्वरक बैचने का वैध लाइसेंस भी नहीं है, फिर भी वर्षो से खुलेआम इस धंधा में लगा हुआ है। वही बीएओ धीरज कुमार के द्वारा बताया गया सभी उर्वरक का सिजर लिस्ट तैयार कर लिया गया है, अकबरपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर छट्टू भगत के ऊपर उर्वरक कालाबाजारी सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वही मौके पर अकबरपुर ओपी के एएसआई देव प्रकाश दुबे भी दल-बल के साथ मौजूद थे।