कटिहार/मणिकांत रमण
कुरसेला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला में शुक्रवार को परिवार नियोजन के तहत 24 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। पीएससी के सर्जन डॉ पंकज कुमार सिंह के द्वारा सभी महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० अमरलाल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 30 महिलाओं का बंध्याकरण किया जाना था ।जिसमें 24 महिलाएं ही बंध्याकरण के लिए उपस्थित हुयी। चिकित्सकों की टीम द्वारा सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान
डाक्टर एस एन शर्मा, डाक्टर उज्जवल कुमार सिंह, एएनएम संगीता कुमारी, कंपाउंडर प्रमोद कुमार, अस्पताल प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह तथा सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।