अनेकता में एकता हमारे देश की खूबसूरती : विधायक

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बैसा:अनेकता में एकता हमारे देश की खुबसूरती है। उक्त बातें एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने कही।  उन्होंने कहा कि इसे मिटाने की कोशिश कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून की बात करने वाले हमारे देश की इस खूबसूरती को मिटाना चाहते हैं


। यह नहीं भूलना चाहिए कि देश के विभिन्न समुदायों के खान पान, रहन सहन, रीति रिवाज अलग अलग है। इसके बावजूद अनेकता में एकता की मिसाल है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई थी । लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

 महंगाई भी आसमान चढ़ कर बोल रही है। कहा कि देश में सभी लोगों को साथ लेकर चलने से ही देश का भला होगा। देश चलाने में सब की जरूरत है। सीबीआइ और ईडी का भय दिखा जन आवाज को दबाया नहीं जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post