जोगबनी/अजय प्रसाद
अररिया: जोगबनी उच्च विधालय प्रगाण में दो दिवसीय डायमंड जुबली कार्यक्रम के दूसरे दिन पूर्व छात्रों का मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी बेच के छात्रों को अपनी बीती हुई बचपन के याद को ताजा किया।
सोमवार को उच्च विधालय का 75वा डायमंड जुबली कार्यक्रम की शुरुवात सभी छात्रों को एक दूसरे से अपना बेच और नाम के साथ परिचय दिया गया। इस के साथ नृत्य कला, हसी चुटकुला, भोजन, से सेल्फी स्टैंड में सभी यादगार के तौर पर तस्वीर को अपने मोबाइल के केमरे में कैद किया। इसके साथ साथ वर्तमान में उच्च विधालय में पदस्थापित शिक्षकगण का परिचय सभी साथ साझा कर बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के बात कही गई।
इसके कार्यक्रम में उच्च विधालय के 1994 बेच के गुंजन सिन्हा, चितरंजन मंडल, राज कुमार साह, संजय यादव, हाफिज अंसारी, पवन कर्ण, तथा 1983 बेच के गणेश प्रसाद, श्यामल सेन गुप्ता, शंकर देव नाथ, प्रकाश चंद्र विश्वास, काफी सक्रिय नजर आने के साथ मंच पर उदघोष में आयोजन के अध्यक्ष खुर्शीद खान, मनोज कुमार दास काफी सक्रिय थे।