118 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर धराया,भेजा जेल

 


अररिया/आल्मा गजाली

जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोकीहाट बहादुरगंज मार्ग एनएच 327ई पर एक दिल्ली नंबर वाली चारपहिया वाहन से 118 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। जोकीहाट थानेदार घनश्याम कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चारपहिया वाहन जिसका पंजीयन संख्या -डीएल 3 सीबीपी- 3181 से भारी मात्रा में विदेशी शराब अररिया की ओर आ रही है।


इसी सूचना का सत्यापन करने हेतु गश्ती वाहन में ड्यूटी कर रहे पुलिस अवर निरीक्षक सत्येन्द्र नारायण सिंह ने लाल रंग की वाहन को हड़वा चौक पर रोक कर तलाशी लिया तो गाड़ी से ऑफिसर च्वाइस और मैजिक मोमेंट कंपनी की कुल 118 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन चालक से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम संतोष कुमार यादव पिता जगत यादव साकिन लौका जिला मधुबनी बताया है।जबकि गाड़ी पर सवार दुसरे तस्कर ने अपना नाम तापस सरकार पिता अनील सरकार घर जलपाईगुड़ी बताया है। गिरफ्तार दोनों ही तस्कर को जब्त वाहन के साथ थाना ले आयी। जहां आवश्यक पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post