किशनगंज/इमरान हाशमी
जिला के बहादुरगंज से राजद विधायक अंजार नईमी ने सोमवार को बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत निशंद्रा पंचायत में भवन निर्माण विभाग योजना के तहत निशंद्रा पंचायत मे बाढ़ आश्रम स्थल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। आश्रम स्थल के निर्माण से आपदा स्थिति मे लोगों को राहत मिलेगी।
मौक़े पर मौजुद ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी परेशानियों को जाना तथा आश्वस्त किया कि सरकार तक उनकी शिकायतों को पहुंचाया जाएगा और फौरी काम करवाया जायेगा।कार्यकर्म में उपस्थित रहे:-
निशंद्रा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासिर आलम साहब, समिति मुनाजिर अंसारी, मुन्ना साहब, कासिम आलम साहब, अंजार आलम, नौशाद आलम साहब, फहीम सरवर साहब, फिरोज अनवार साहब, बबलू, गुड्डू, डॉक्टर शाहनवाज आलम, इत्यादि।