3459 मदरसा का अनुदान जारी करने को लेकर मदरसा शिक्षक कल्याण संघ की बैठक आयोजित

 


पूर्णियाँ/राजेश कुमार

आज  ईकवाल नगर मध्य बाजार, पूर्व में 2459 मदरसों को अनुदान जारी करने के सिलसिले में मदरसा शिक्षक कल्याण संघ की एक महत्त्वपूर्ण बैठक जनाव पुरखवार अहमद कासमी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पूरे राज्य से कसीर तादाद में मदरसों के जिम्मेदार शरीक हुए और सर्वसम्मति से के निर्णय लिए गए।मदरसा शिक्षक: कल्याण संघ के महासचिव मो० मोख्तार अहमद कासमी ने कहा है कि संकल्प सं०-1090 दिo 29.11.1980 के नियमों को पूरा करने वाले सभी मदरसों को काबीना से मंजूर कराया जाय । स्कूल के नियोजित शिक्षकों की तनख्वाहों की बढ़ोतरी में मदारिस के शिक्षकों को भी शामिल किया जाय एवं तनख्वाहों का भुगतान भी किया जाय। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार को आवेदन दि० 06.03.2017 एवं माननीय शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार का दि० 16.02.2018 के आदेश के आलोक में सचिव, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के द्वारा कार्रवाई कराने की आग्रह किया जाए। जो मदारिस कुखलाफ में पड़े हुए हैं उनके लिए तीन सदस्यीय समझौता कमिटी बनाया जाए एक सदस्य शिक्षा विभाग एवं एक सदस्य बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से तथा एक सदस्य मदरसा शिक्षक कल्याण संघ की ओर से बनाया जाय।


बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड को अपनी जमीन उपलब्ध करायी जाय।

6. 2459 मदरसों को भी भवन निर्माण के लिए रकम उपलब्ध करायी जाय। तमाम मदरसों को सिलेबस के अनुसार किताबें उपलब्ध करायी जाय।

8. यूनियन को मजबूत करने के लिए जिला कमिटी की तशकील दी जाए जिससे कि प्रखण्ड स्तर पर कमिटी बनाने एवं मेम्बरसाजी का काम को पूरा करने में आसानी हो सकचुनांचे निम्नांकित लोगों का नाम पेश किया गया अध्यक्ष पद के लिए फारूक अनवर साहब सा० नौशाद साहब सा०सचिव पद के लिए कोषाध्यक्ष पद के लिए तथा मो. सदस्य पद के लिए प्रो.: युसुफ स्लाहब? ..मो. मसरूर आलम सा.3. मो0 एगोल साहब 4. 5. 4 42.9.57 21926. 2. फीम साहब 23. साहब


7।. 777 3.8.9/701772 KITOS. मा. रिजवान साहव सभा में उपस्थित लोगों ने समर्थन देते हुए उक्त व्यक्तियों से पद पर रहकर संघ के लिए काम करने आग्रह की नवप्रबंधक समिति के लोगों ने इसे स्वीकार किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post