पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
अहर्ता तिथि 1/1/ 2023 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 एवं बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन के नियमित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दल के साथ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई।उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 9/11 /2022 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है।मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने एवं प्रविष्टि से संबंधित किसी भी प्रकार का सुधार मतदाता, सूची से नाम विलोपित कराने या एक ही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ पर नाम स्थानांतरण कराने के लिए दावा आपत्ति दिनांक 9/11/ 2022 से दिनांक 8 दिसंबर 2022 तक निर्धारित किया गया था।जिस पर निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है।दिनांक 26 /12/2022 तक पूरा किया जाना है।दिनांक 5 /1/ 2023 को अंतिम प्रकाशन किया जाना है।
बिहार राज्य का sex ratio-902 एवं EP Ratio-059%है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के अधिक सुचारू संचालन हेतु अपने-अपने दल द्वारा प्रत्येक बूथ के लिए बी एल ए की नियुक्ति कर सॉफ्ट कॉपी की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय पूर्णिया को उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 23 नवंबर 2022 को किया गया है। इसमें आप सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय हैछुटे हुए योग्य युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक तोड़वाने के लिए सभी माननीय जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया।उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 दिसंबर 2022 तक निष्पादन कर दिनांक 30 दिसंबर 2022 को अंतिम प्रकाशन किया जाना है।प्रारूप प्रकाशन दिनांक 23 /11/ 2022 के आधार पर कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र पर मतदाता क्रमशः मतदान केंद्र 124 नगर निगम पूर्णिया स्वीकृत मतदाता 464,मतदान केंद्र संख्या 125 प्रखंड कार्यालय पूर्णिया पूर्व स्वीकृत मतदाता 112,
मतदान केंद्र संख्या 126 प्रखंड कार्यालय कसबा कुल मतदाता 93,
मतदान केंद्र संख्या 127 प्रखंड कार्यालय के नगर कुल मतदाता 100,
मतदान केंद्र संख्या 128 प्रखंड कार्यालय धमदाहा मतदाता 174,
मतदान केंद्र संख्या 129 प्रखंड कार्यालय भवानीपुर मतदाता 51,
मतदान केंद्र संख्या 130 प्रखंड कार्यालय रुपौली मतदाता 59,
मतदान केंद्र संख्या 131 प्रखंड कार्यालय बी कोठी मतदाता 74,
मतदान केंद्र संख्या 132 प्रखंड कार्यालय बनमनखी मतदाता 265,
मतदान केंद्र संख्या 133 प्रखंड कार्यालय श्रीनगर मतदाता 26,
मतदान केंद्र संख्या 134 प्रखंड कार्यालय जलालगढ़ मतदाता 18,
मतदान केंद्र संख्या 135 प्रखंड कार्यालय डगरूआ मतदाता 66 ,
मतदान केंद्र संख्या 136 प्रखंड कार्यालय बायसी मतदाता 46,मतदान केंद्र संख्या 137 प्रखंड कार्यालय अमौर मतदाता 57 ,मतदान केंद्र संख्या 138 प्रखंड कार्यालय बैसा मतदाता 34 ,इस प्रकार कुल 1639 मतदाता स्वीकृत है।दिनांक 26 दिसंबर 2022 को दावा आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा। जिसका अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को होगा।उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी,राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी,सीपीआई,लोक जनशक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं विभिन्न राजनीतिक दल के अध्यक्ष एवं सचिवों द्वारा भाग लिया गया।