अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक बाइक सवार युवक को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास 14 पाउच देशी शराब बरामद हुआ है । गिरफ्तार शराब तस्कर संजय कुमार विश्वास साकिन केरिया, पंचायत दलमालपूर, थाना अमौर का निवासी बताया गया है जिसे गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में गठित पुलिस अधिकारियों के टीम में शामिल एएसआई अवधेश राम, नितरंजन, इसलामुद्दीन ने एसएच-99 रोड पर बघुवाकोला के समीप छापेमारी कर गिरफ्तार किया है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के बाइक में एक थैला लटक रहा था जिसकी तलाशी ली गई तो थैले में 500 एमएल के 14 पाउच देशी शराब का बरामद हुआ । बाइक सवार शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बरामद अवैध शराब व शराब के धंधे में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर लिया गया है ।
इस सम्बंध में अमौर थाना में मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार विश्वास को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।