पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
जिले के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी मिस्त्री टोला में सोमवार को सडक पर कुर्सी लगाकर धूप सेक रहे लोगो को हटने के लिए कहने पर सभी ने मिलकर पिता पुत्र का सर फोड़ दिया। परिजनो ने दोनो जख्मी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जख्मी कन्हैया शर्मा ने बताया कि वह अपने पुत्र राजू कुमार शर्मा के साथ बाइक से घर जा रहे थे। घर के पास पहुंचते ही बीच सडक पर पडोसी गौरव शर्मा, निशांत शर्मा और अन्य लोग कुर्सी लगाकर सड़क पर बैठे थे।
जिस कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया था। जब रास्ता से हटने के लिए कहा तो वह लोग भडक गए और गाली-गलौज करने लगे। पीडित ने बताया कि जब समझाने की कोशिश की तो निशांत शर्मा के पूरे परिवार मिलकर राजू कुमार शर्मा के साथ मारपीट करने लगे। यहां तक कि लोहे के रड से हमला कर राजू का सर फोड़ दिया और गला दबाने लगे।
जब राजू को बचाने गए तो कन्हैया को भी बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर दिया। पीडित ने यह भी बताया कि राजू और कन्हैया के जेब में रखे करीब 10 हजार कैश भी लूटने का आरोप लगाया है। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दे देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी दोनो पक्ष में मारपीट हुई थी।